कहीं पढ़ा था ये... कहाँ पढ़ा याद नहीं.. सेव कर लिया था तब...
----------------------------------------------------------------------------------
दो दुश्मन ( ऐसा दोनों के हुक्मरानों ने बताया था, और हुक्मरान हमेशा सच बोलते हैं ऐसा मान लेना ठीक रहता है ) देशों के फौजियों की सीमा पर बातचीत हुई.....
----------------------------------------------------------------------------------
दो दुश्मन ( ऐसा दोनों के हुक्मरानों ने बताया था, और हुक्मरान हमेशा सच बोलते हैं ऐसा मान लेना ठीक रहता है ) देशों के फौजियों की सीमा पर बातचीत हुई.....
"अगर मैं तुम्हें गोली मार दूँ तो क्या होगा ?"
"तुम बहादुर सैनिक कहलाओगे और मैं शहीद."
"अगर तुम मुझे मार दो तब ?"
"तब मैं बहादुर सैनिक कहलाऊंगा और तुम शहीद.."
"और अगर हम दोनों हथियार किनारे रख कर कुछ बढिया सा पकाएं और एक दो गीत गायें तब ?"
"तब हम दोनों ही देशद्रोही कहलायेंगे."
"तुम बहादुर सैनिक कहलाओगे और मैं शहीद."
"अगर तुम मुझे मार दो तब ?"
"तब मैं बहादुर सैनिक कहलाऊंगा और तुम शहीद.."
"और अगर हम दोनों हथियार किनारे रख कर कुछ बढिया सा पकाएं और एक दो गीत गायें तब ?"
"तब हम दोनों ही देशद्रोही कहलायेंगे."
No comments:
Post a Comment