हाल पूछा न करे हाथ मिलाया न करे
मैं इसी धूप में खुश हूं कोई साया न करे
मैं भी आखिर हूं इसी दश्त का रहने वाला
कैसे मजनूं से कहूं खाक उड़ाया न करे
आईना मेरे शबो रोज़ से वाकिफ़ ही नहीं
कौन हूं, क्या हूं, मुझे याद दिलाया न करे
ऐन मुमकिन है चली जाय समाअत मेरी
दिल से कहिये कि बहुत शोर मचाया न करे
मुझ से रस्तों का बिछडऩा नहीं देखा जाता
मुझसे मिलने वो किसी मोड़ पे आया न करे
------------ काशिफ हुसैन.
मैं इसी धूप में खुश हूं कोई साया न करे
मैं भी आखिर हूं इसी दश्त का रहने वाला
कैसे मजनूं से कहूं खाक उड़ाया न करे
आईना मेरे शबो रोज़ से वाकिफ़ ही नहीं
कौन हूं, क्या हूं, मुझे याद दिलाया न करे
ऐन मुमकिन है चली जाय समाअत मेरी
दिल से कहिये कि बहुत शोर मचाया न करे
मुझ से रस्तों का बिछडऩा नहीं देखा जाता
मुझसे मिलने वो किसी मोड़ पे आया न करे
------------ काशिफ हुसैन.
No comments:
Post a Comment