सांप लपेटे घूम रहा हूँ
दुनिया मुझ से खौफज़दा है
सब मुझ को अच्छे लगते है
लेकिन यूं है,
जिस लड़की को चाहा मैंने
जिस लड़के को दोस्त बनाया
जिस घर में माँ बाप बनाए
जिस मस्जिद में घुटने टेके
सबने मेरा सांप ही देखा
मुझ को कोई देख ना पाया
मैं सब को कैसे समझाऊं
ये दुनिया का सांप नहीं है
मेरे साथ पला पोसा है
ये मेरा माँ जाया
बस मुझ को डसता है...!!
-------- फरहत एहसास.
दुनिया मुझ से खौफज़दा है
सब मुझ को अच्छे लगते है
लेकिन यूं है,
जिस लड़की को चाहा मैंने
जिस लड़के को दोस्त बनाया
जिस घर में माँ बाप बनाए
जिस मस्जिद में घुटने टेके
सबने मेरा सांप ही देखा
मुझ को कोई देख ना पाया
मैं सब को कैसे समझाऊं
ये दुनिया का सांप नहीं है
मेरे साथ पला पोसा है
ये मेरा माँ जाया
बस मुझ को डसता है...!!
-------- फरहत एहसास.
No comments:
Post a Comment