मुख्यमंत्री जी जिस भी सीट से कहे वहीं से लडूंगा और जीत के भी दिखाऊंगा.
--------- अरविन्द केजरीवाल. ( कुछ महीनों पहले )
आज उसे साबित भी करके दिखा दिया. नई दिल्ली सीट से मुख्यमंत्री जी को ( उफ्फ भूतपूर्व मुख्यमंत्री जी को ) बड़े मार्जिन से हराया. भारतीय राजनीति में ये भी एक दुर्लभ उदाहरण रहा कि किसी आम आदमी ने तीन बार की मुख्यमंत्री को चैलेंज दे के हराया. मज़ा आ गया.
पता नहीं क्यूँ एक डायलॉग याद आ रहा है....
""ईलाका तेरा... धमाका मेरा...""
___________________________________________________________________
अगर भाजपा सरकार बना लेती है तो कोई बात ही नहीं लेकिन हंग हाउस की स्थिति में दुबारा चुनाव तय है. जनता ने आप को परिवर्तन के लिए वोट दिया है. वो लोग जहीन है, इस बात को समझते है. वो लोग खुद की भ्रूणहत्या नहीं करेंगे. अगर अपने स्टैंड पर डटे रहे तो कल इनका है.
इस बात से सहमत की केजरीवाल साहब ने अभी कुछ किया नहीं है.. पर एक बात जरुर की है. आज उस बन्दे की वजह से विधायकों की खरीद-फरोख्त करने का खेल दिल्ली में नहीं हो पा रहा. ये भी एक शुभ संकेत है की नेता लोग अब समझने लगे है की जनता को जवाब भी देना पड़ सकता है.
--------- अरविन्द केजरीवाल. ( कुछ महीनों पहले )
आज उसे साबित भी करके दिखा दिया. नई दिल्ली सीट से मुख्यमंत्री जी को ( उफ्फ भूतपूर्व मुख्यमंत्री जी को ) बड़े मार्जिन से हराया. भारतीय राजनीति में ये भी एक दुर्लभ उदाहरण रहा कि किसी आम आदमी ने तीन बार की मुख्यमंत्री को चैलेंज दे के हराया. मज़ा आ गया.
पता नहीं क्यूँ एक डायलॉग याद आ रहा है....
""ईलाका तेरा... धमाका मेरा...""
___________________________________________________________________
अगर भाजपा सरकार बना लेती है तो कोई बात ही नहीं लेकिन हंग हाउस की स्थिति में दुबारा चुनाव तय है. जनता ने आप को परिवर्तन के लिए वोट दिया है. वो लोग जहीन है, इस बात को समझते है. वो लोग खुद की भ्रूणहत्या नहीं करेंगे. अगर अपने स्टैंड पर डटे रहे तो कल इनका है.
इस बात से सहमत की केजरीवाल साहब ने अभी कुछ किया नहीं है.. पर एक बात जरुर की है. आज उस बन्दे की वजह से विधायकों की खरीद-फरोख्त करने का खेल दिल्ली में नहीं हो पा रहा. ये भी एक शुभ संकेत है की नेता लोग अब समझने लगे है की जनता को जवाब भी देना पड़ सकता है.
No comments:
Post a Comment