Wednesday, November 19, 2014

सच कह के

सच कह के किसी दौर में पछताये नहीं हम
किरदार पे अपने कभी शरमाये नहीं हम
ज़िदाँ के दरो-बाम हैं देरीना शनासा
पहुँचे हैं सरे-दार तो घबराये नहीं हम

------------ हबीब ज़ालिब


ज़िदाँ = कारागार, जेल
दरो-बाम = दरवाज़े और छत
देरीना-शनासा = पुराने परिचित
सरे-दार = फाँसी का तख्ता.

Saturday, November 15, 2014

वक्त-ए-रुख्सत करीब आ पहुंचा

मोहसिन नकवी साहब लिख गये हैं.. काम हमारे आ रहा है.. थोड़ी सी छेड़खानी के लिए माफ़ी तलब करते हुए पेश है मेरे सारे अजीजों की नज्र एक नज़्म.. नज़्म क्या मुस्तकबिल का आईना समझ लीजियेगा..
 

=====================================
हमारा क्या है के हम तो चराग-ए-शब की तरह
अगर जलें भी तो बस इतनी रौशनी होगी
के जैसे तुंद अंधेरों की राह में जुगनू
ज़रा सी देर को चमके, चमक के खो जाये
फिर इस के बाद किसी को ना कुछ सुझाई दे
ना शब कटे, ना सुराग-ए-शहर दिखाई दे


हमारा क्या है के हम तो पस-ए-गुबार-ए-सफ़र
अगर चले भी तो बस इतनी राह तय होगी
के तेज़ हवाओं की ज़र्द माइल नक्श-ए-कदम
ज़रा सी देर को उभरे, उभर के मिट जाये
फिर उसके बाद ना रस्ता ना रहगुजर मिले
हद्द-ए-निगाह तलक दश्त-ए-बेकिनार मिले


हमारी सिम्त ना देखो के कोई देर में हम
कबीला-ए-दिल-ओ-जान जुदा होने वाले हैं
बसे बसाये हुए शहर अपनी आँखों के
मिसाल-ए-खाना-ए-वीरां उजड़ने वाले हैं
हवा का शोर ये ही है तो देखते रहना
हमारी हस्ती के खेमें उखड़ने वाले हैं....!!!


लो वक्त-ए-रुख्सत करीब आ पहुंचा
ऐ दोस्त अब हम बिछड़ने वाले हैं.....!!!!
=======================================

पंद्रह मिनट

हो सकता है ओवैसी को वादा किया हो 'पंद्रह मिनट' देने का...!!! ऐंवें ही थोड़े ही बिक जायेंगे इस्लाम के शेर...!!!

इन की कौम परस्ती पर शक करने वाला हर एक बंदा काफिर कहलाया जाएगा...


सन्दर्भ :- ओवैसी का महाराष्ट्र में भाजपा को मूक समर्थन. 

Monday, November 10, 2014

मीडिया के आगे आसन्न खतरा

भारत में पुलिस की छवि बहुत ही खराब है. प्रबुद्ध, पढ़ा लिखा वर्ग तो कोसता ही है, साथ ही समाज का निचला तबका भी - जो पुलिसिया ज़ुल्मात का सीधा शिकार होता है - जी भर के पुलिस को गरियाता है. एक दृश्य बता रही हूँ जो कतई नया या अनदेखा नहीं है. आप बाज़ार में घूम रहे हैं, पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफ़र कर रहे हैं और राह में कोई पुलिस वाला नज़र आ जाता है ( सिपाही, हवलदार से लेकर एसीपी, डीसीपी कोई भी.. बस वर्दी होनी चाहिए ). ऐसे वक्त आपके आसपास का कोई ना कोई बंदा अपने मुंह से जरुर उस बन्दे के लिए अपशब्द निकालता है. भले ही उस पुलिस वाले को कतई ना जानता हो. उसके जिस्म पर वर्दी होना ही जैसे उसके बुरे आदमी होने की निशानी हो. उसका वर्दी में होना ही जैसे पर्याप्त कारण हो उसे गाली देने का. कुल मिला कर पुलिस को लेकर आम जनमानस की एक पुख्ता राय बन चुकी है कि पुलिस बुरी ही होती है.

पुलिस की वर्दी ज़ुल्म, दहशत और नाइंसाफी का प्रतीक बन चुकी है. इस फैक्ट को नकारा जा ही नहीं सकता. इसे बदलने के लिए क्या किया जा सकता है या किस किस को कोशिशें करनी चाहिए ये एक अलग चर्चा का विषय है. हाँ, ये ऐसा ही है इसे शायद ही कोई नकारे. मेरी चिंता इससे अलग है.
मुझे लगता है कि आने वाले दिनों में मीडिया की भी यही गत होने वाली है. मुझे ख़ुशी होगी अगर मेरी ये आशंका निर्मूल साबित हुई लेकिन मुझे पूरा पूरा अंदेशा है कि ये खतरा मुंह बाये खड़ा है मीडिया जगत के आगे. जिस तेज़ी से मीडिया अपनी विश्वसनीयता खोता जा रहा है उससे तो लगता है आने वाले दिनों में पत्रकार होना, या ख़बरों के कारोबार का हिस्सा होना शायद ही गर्व का विषय हो. किसी जमाने में अखबार में छपी हुई बात अपने आप में सत्य का प्रतीक हुआ करती थी. लोग आँख मूंद कर विश्वास किया करते थे. मुझे याद है अपना बचपन जिसमे अखबार का अपना एक महत्त्व हुआ करता था. टीचर लोग पढ़ाते थे कि लोकतंत्र में अखबार ही ऐसी शक्ति है जिससे हुकूमतें डरा करती है. वे बताया करते थे कि कैसे दो पत्रकारों ने दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका की सरकार हिला दी थी. कलम की ताकत को तलवार की ताकत से ज्यादा आंकना सिखाते थे गुरुजन. अखबार पर निबंध लिखते वक्त हम बड़ी शान से शुरुआत में ही अकबर इलाहाबादी का ये शेर लिख दिया करते थे.

"खींचो न कमानों को, न तलवार निकालो
जब तोप मुकाबिल हो तो अखबार निकालो."


और ये तब जब शायरी से अभी ढंग से परिचय भी नहीं हुआ था. उस ज़माने में 'प्रेस' कोई अद्भुत चीज़ लगा करती थी. एक अनोखी आभा हुआ करती थी प्रेस की. जब न्यूज़ चैनल्स का आगमन हुआ तब भी हम बच्चे ही थे. लेकिन कुछ कुछ समझ आनी शुरू हो चुकी थी. सिर्फ ख़बरों को समर्पित चैनल काफी अचम्भित करता था. लेकिन उसकी महत्ता भी स्वीकारने लगा था मन. पिछले दशक में समाचार माध्यमों द्वारा छुई गई अभूतपूर्व उंचाइयां हैरान कर देने वाली रही. और फिर उतना ही चौंका देना वाला उनका पतन भी रहा. जब प्रिंस नाम के बच्चे के बोअरवेल में गिरने का कवरेज मीडिया ने निरंतर चलाया तब लगा कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एक वरदान सा है. ( बाद में - और पहले भी - न जाने कितने प्रिंस अननोटिस्ड रहे इसकी ठीक ठाक गिनती पता नहीं.)

पूंजीपतियों की पत्रकारिता में घुसपैठ के बाद नैतिकता की नई नई परिभाषाएं गढ़ी गई हैं. अब सत्य वो नहीं रहा जो सर्वव्यापी और सार्वभौम है. सत्य वो है जो आपको, आपके आकाओं को सूट करता है. बस उसे पेश करने का ढंग आना चाहिए. तरुण तेजपाल केस, तनु शर्मा सुसाइड अटेम्प्ट, सुधीर चौधरी का स्टिंग जैसी हालिया घटनाएं एक बहुत बड़ा प्रश्नचिन्ह लगाए हुए हैं पत्रकारिता के पेशे पर. पांच मिनट की खबर को घंटे भर के एपिसोड में बदल कर, 'बाघिन बनी प्रेम दीवानी', 'मुर्गी ने दिए उबले अंडे' या 'उसने भगवान देखा है' जैसे प्रोग्राम चला चला कर मीडिया ने खुद को हास्यास्पद बनाने की भरसक कोशिश की है और कामयाबी भी हासिल की है. वो दौर तो आ भी चुका जब लोग न्यूज़ चैनल को एंटरटेनमेंट के लिए देखा करते हैं. पता नहीं और कितनी डाउनस्लाइड बाकी है. हालांकि 'nobody is perfect, also nobody is total loss' की तर्ज़ पर अभी भी कुछ नाम ऐसे हैं जिन्होंने पत्रकारिता की गरिमा को थामे रखा है लेकिन क्या थामे रह पायेंगे ये सवाल कचोटता है.

उस दिन से डर लगता है जब हाथ में माइक/कलम थामे और गले में प्रेस कार्ड लटकाये किसी शख्स को देख कर आपके मन में जो पहला भाव आये वो वितृष्णा का हो. ऐसी नौबत आने से पहले संभल जाना होगा लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को. क्यूँ कि आपका ध्वस्त होना तो क्या चरमराना तक हम लोग अफोर्ड नहीं कर सकते. शोषितों की आखिरी पनाह के रूप में आपकी पहचान खतरे में है माई-बाप. इस पहचान को बनी रहने दीजिये. क्यूँ कि अगर कलम बिक गई, विरोध में उठने वाली आवाज़ का सौदा हो गया तो दुनिया का सब से महान लोकतंत्र मजाक बन कर रह जायेगा. उम्मीद के खिलाफ उम्मीद करती हूँ कि वो दिन देखना नहीं पड़ेगा.

Sunday, November 9, 2014

किस ऑफ़ लव

इस्लाम, हिंदुत्व के बाद अब एक और प्राचीन चीज़ खतरे में...
भारतीय संस्कृति...
पांच हज़ार साल पुरानी सभ्यता पर सब से बड़ा हमला..
लगता है हम 'खतरा-युग' में जी रहे हैं.


"ज़ुल्मत को घटा कहने से खतरा नहीं जाता
दीवार से भूचाल को रोका नहीं जाता
ज़ातों के तराजू में अज़मत नहीं तुलती,
फीते से किरदार को नापा नहीं जाता..."


 

Saturday, November 8, 2014

अगर मैं चीखूँ

अगर मैं चीखूँ
 

=================

अगर मैं चीखूँ
 

मैं अपने दिल की तमाम तन्हाइयों से चीखूँ
तो कायनाती निजाम में क्या फर्क पड़ेगा ?
 

यही कि
अंधे कुएं से इक बाज़-गश्त होगी
कहेगी,
क्यूँ तुम को क्या हुआ है ?
तुम्हीं बड़ी आई हो कहीं की
 

ये आसमान-ओ-ज़मीं
ये सूरज, ये चाँद सितारें
तुम्हारे माँ बाप, सारे अज़दाद
शहर के सब शरीफजादे
इन्हें भी देखो
 

ये सब मुसीबत-जदा, मतानत से
बुर्द-बारी में सह रहे हैं
तुम्हीं में बर्दाश्त की कमी है


अगर मैं चीखूँ तो
मेरी आवाज़ भी मलामत करेगी मुझ को


वो सब कहेंगे
कि कौन ये शोर कर रहा है
हमारी नींदें उचाट कर दीं
 

अगर मैं चीखूँ
तो सारा अम्न-ओ-सुकून
नज़्म और नुस्क़
मुझ को खिलाफ-ए-क़ानून दुश्मन-ए-खल्क कह कर
सलीब देगा
 

मगर ये चीख़ों भरा दिल
किसी भी लम्हें
मुझे कहीं खौफनाक राहों पे डाल देगा
सलाह देगा
कि जोर से चीखो
 

कि जिस्म के साथ
रूह भी सर्द हो गई फिर
तो क्या करोगी ?????


 ----------- अज्ञात.

Saturday, November 1, 2014

प्राइम टाइम

"मुल्क के मौजूदा हालातों को देखा जाए तो एक ख़ास किस्म की साम्प्रदायिक शक्तियां दूसरी ख़ास किस्म की साम्प्रदायिक शक्तियों को आपस में कॉम्प्लीमेंट करती दिखाई दे रही हैं."

कल रात एनडीटीवी प्राइम टाइम पर हिलाल अहमद जी द्वारा कही गई ये बात इतनी सच्ची है कि दहशत से मेरा दिल भर गया. पता नहीं किस की नज़र लग गई भारतवर्ष को...