Tuesday, April 29, 2014

रक्षा-कवच

“अरे कहाँ रह गई ? जल्दी करो भाई । देर हो रही है ।” – जैसे ही दीवानखाने से आती आवाजें तेज़ हुई, सीमा की सांस फूलने लगी ।

‘इस कमबख्त कामवाली को भी यूँ ही वक्त के वक्त आने से मना कर देना था ! पहले से बताती तो जल्दी न उठ जाती मैं ! ऊपर से कुछ कह भी नहीं सकते इन लोगों को । काम छोड़ देने की धमकी ताने रहती है हर वक्त । पराये शहर में कहाँ से ढूंढे नयी कामवाली । और इस उमर में मुझ से भी तो नहीं होता काम ! जरा ज्यादा हिल डुल कर लो तो जिस्म का जर्रा जर्रा दुखने लगता है । शुगर, ब्लड प्रेशर सभी बहुतायत में है । इसीलिए इन लोगों की नाजायज बातें भी नज़रअंदाज़ करनी पड़ती है ।’

यूँ ही सोचती, भुनभुनाती सीमा जल्दी जल्दी टिफन पैक करने लगी । टिफन पैक कर, उसे एक मधुर मुस्कान के साथ पति को सौंप सीमा ने उन्हें ऑफिस के लिए रवाना कर दिया और चैन की एक गहरी सांस ली । अनायास ही उसे वो दिन याद आये जब वो रोजाना ये सब काम किया करती थी । बिना थके,बिना शिकायत किये । कितना कुछ बदल गया इन बीतें सालों में । अभी की बात लगती है जब वो ब्याह कर शैलेश क्षीरसागर, सिविल इंजिनियर साहब के साथ रहने आई थी । दिन, महीने, साल कैसे पंख लगाकर उड़ गए । औलादें हुई, उनकी शादियाँ हुई, जीवन की अर्धशतकीय दहलीज देखते देखते पार कर गई सीमा । बच्चे बड़े हो गए और उड़ गए । लड़की अपने एनआरआई दूल्हे के साथ कनाडा शिफ्ट हो गई । बेटा नौकरी करने बैंगलोर गया, अपनी कलिग के साथ प्रेम-विवाह कर के वहीं सेटल हो गया । सब अपनी अपनी दुनिया में व्यस्त है, मस्त है।  ये बात नहीं कि बच्चे उन्हें भूल गए या प्रेम नहीं करते । अभी पिछले साल उसके पचासवे जन्म-दिन को कितने धूम-धडाके से मनाया था सब ने । सभी इकट्ठे हुए थे । कितनी जिद कर रही थी श्रेया कि मेरे साथ चलो । उसका पति सुहास भी उत्सुक था अपनी सास को ले जाने के लिए । कह रहा था माँ की कमी पूरी हो जायेगी ।  ‘और कुछ नहीं तो दो-चार महीनों के लिए ही चली चलो’, श्रेया ने कितनी आजिजी से कहा था । उसको मना करते वक्त बहुत अपराधी सा फील हुआ था सीमा को । आलोक तो हर दूसरे दिन फ़ोन कर के जिद करता रहता है कि माँ अब आ जाओ । मेरे पास ही रहो । लेकिन पति को छोड़ कर कैसे जाए ? उन की नौकरी के अभी चार साल बचे हैं । वो पूरे हो जाए तब सोचेंगे क्या करना है ? बच्चों के साथ रहना है या बरेली में इन के पैतृक मकान में अपने अंतिम वर्ष बिताने है । उस घर में, जहाँ से उसका वैवाहिक जीवन शुरू हुआ था । जहाँ श्रेया ने जन्म लिया था । पति सरकारी नौकरी में होने की वजह से इन बीते वर्षों में लगभग आधा भारत भ्रमण कर लिया था सीमा ने । महाराष्ट्र, हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश, आसाम, ओरिसा कहाँ कहाँ नहीं रहे वो । अब ये आखिरी पोस्टिंग है । मोक्ष नगरी बनारस में । फिर इसके बाद पति की आत्मा नौकरी के जंजाल से मुक्त हो जायेगी और जीवन का एक नया अध्याय शुरू हो जाएगा ।

अपने लिए चाय का एक बड़ा सा कप बनाकर सीमा छत पर आ गई । कंपनी की तरफ से मिलने वाले फ्लैट को मना कर के ये अलग मकान किराए पर लेने का फैसला उचित ही साबित हुआ था । शहर की भीड़ भाड़ से जरा परे यहाँ अमूमन शांति रहा करती थी । अभी ठीक से बस रही इस कालोनी में शोर शराबा ना के बराबर था । गली के मोड़ पर दुर्गा मंदिर में सुबह शाम होने वाली आरती ही इसका अपवाद थी । तब खूब जोर जोर से आवाजें आती । कभी कभी वो छत पर चढ़कर आरती की गहमागहमी देखा करती थी । लयबद्ध रूप से गाये जाने वाले आरती के बोल उसे समझ तो नहीं आते इतनी दूर से पर कानों को सुहाने लगते । सीमा का मन आजकल धार्मिक गतिविधियों में ज्यादा ही लगता था । उसने अपने घर में भी एक छोटा सा कोना देवालय में तब्दील किया हुआ था । रोजाना गणेश जी की पूजा करना उसने अपनी दिनचर्या में शामिल किया हुआ था । दुर्गा मंदिर में सुबह-शाम खूब भीड़ रहती । आस पास के लोग नियम से आते । रौनक लगी रहती ।  इधर नामलेवा भीड़ बस दो ही स्थानों पर दिखाई पड़ती । एक मंदिर में और एक जरा दूर लगनेवाले बाज़ार में । बाकि दिन भर इस कालोनी में सन्नाटा अपनी चादर फैलाए विद्यमान रहता । सीमा ने चाय का एक घूँट भरा और मंदिर की तरफ नज़र दौड़ाई । वहां कुछ हलचल ना पाकर कुर्सी खींच कर बैठ गई और नीचे गली में झाँकने लगी ।

सीमा के दिन यूँ ही बेमकसद गुजरा करते थे । करने के लिए कुछ भी तो नहीं होता था । घर में टीवी था लेकिन उसे टीवी से सख्त अरुचि थी । किताबों में रूचि थी लेकिन अब चश्मा पहनकर भी किताब पढना काफी मशक्कत भरा काम साबित होता था । जरा सा पढ़ते ही आँखों में पानी आने लगता । सर में खूब दर्द होता । बतियाने के लिए भी कोई नहीं था । नौकरानी सुबह शाम आती । जल्दी जल्दी काम निपटाकर भाग जाती । ईश्वर भक्ति में भी कोई कितना समय व्यतित कर सकता है ? तो सीमा अपना पहाड़ जैसा नीरस दिन ज्यादातर लेट कर ही काटा करती थी । या संगीत सुनकर । रफ़ी, लता, आशा, किशोर कुमार सब कुछ था उसके पास । बजता ही रहता । संगीत के अलावा जो उसका पसंदीदा टाइमपास था वो था छत पर जाकर बैठना और आते जाते लोगों का बेमकसद निरीक्षण करना ।  यूँ छत पर बैठे बैठे ही उसने कालोनी के ज्यादातर लोगों को परख लिया था और उनके बारे में अपनी अच्छी-बुरी राय, उन से बिना मिले ही बना ली थी । इन सब में उसकी पारखी निगाह का मरकज़ एक स्पेशल किरदार हुआ करता था । ‘पगली माई ।’

‘पगली माई’ एक चालीसी के पेटे में पहुंची हुई पागल औरत थी । पिछले कुछ महीनों से वो इलाके में नज़र आ रही थी । वो एक बहुत ही ज्यादा मैली सलवार कमीज पहने रहते थी जिसका ओरिजिनल रंग शायद हरा रहा होगा लेकिन अब धुलाई को तरसते तरसते उसका रंग बंद पड़े कुओं में जमने वाली काई सा हो गया था । उस पर एक लाल रंग का बहुत मोटी ऊन का स्वेटर जो वो किसी भी मौसम में नहीं उतारती थी । नहाने को शायद जुर्म समझती थी । पानी को तरसते बाल उलझ कर यूँ खिचड़ी बन गए थे के अगर कोई उन्हें सुलझाने का इरादा करता तो खुद उलझ कर रह जाता । बदन पर मैल की मोटी परत । शरीर से उठने वाले बदबू के झोंके असह्य होते । कुल मिलाकर उसका रूप घृणास्पद था और लोगबाग उससे चार हाथ बचकर ही निकला करते । अमूमन वो मंदिर के अहाते में ही सो जाती । दिन भर इधर उधर भटकती फिरती । लेकिन आरती के दोनों वक्त पाबंदी से मंदिर में उपस्थित रहती । पुजारी जी भले आदमी थे । उसे झिड़कते नहीं । बने रहने देते । पगली के बारे में किसी को कुछ पता नहीं था । कौन है ? कहाँ से आई है ? इस हालत में कैसे पहुंची ? कुछ भी नहीं । कई लोगों ने उससे पूछने की कोशिश की थी लेकिन वो बोल के न देती । बस घूरे जाती सवाल करने वाले को । कभी कोई जवाब भी देती तो ऐसा बेतुका होता कि पूछने वाला कुछ और पूछने का इरादा ही त्याग देता । सीमा को उसके बारे में ज़बरदस्त कौतुहूल था । वो एक संवेदनशील महिला थी । उसको चिंता होती कि न जाने कहाँ से आई है पागल, कैसे इस अंजाम तक पहुंची, न जाने इसके साथ क्या हुआ होगा वगैरह वगैरह । सीमा उसे बड़ी गौर से देखा करती ।  न जाने उसे क्यूँ लगता कि ये पागल हरगिज़ नहीं है । फिर इस स्वांग का मतलब ? उसका कौतुहूल उसे शांत नहीं बैठने देता । साथ ही उसका ममतामयी ह्रदय उसे पगली के किसी काम आने को उकसाता ।

पगली कभी किसी से कुछ मांगती नहीं थी । लोग खुद ही उसे खाना-वाना दिया करते थे । इधर पिछले कुछ दिनों से सीमा उसे दोपहर का खाना पाबंदी से देने लगी थी । शुरू शुरू में जब वो दोपहर के वक्त नहीं नज़र आती तो सीमा पड़ोस के किसी बच्चे को भेजकर उसे ढूंढवाती और उसे खाना खिलवाती । धीरे धीरे पगली को भी ये सिस्टम समझ आने लगा । अब वो खुद ही दोपहर को आने लगी । लेकिन बरामदे से आगे एक कदम न बढ़ाती । वही बैठ कर खाना खाती । सीमा आरामकुर्सी में बैठी उसे देखती रहती । कभी कुछ पूछती तो पगली यूँ टुकुर टुकुर देखती जैसे उस के आर-पार देख रही हो । यूँ जाहिर करती जैसे कुछ समझ ही नहीं पा रही हो । तंग आकर सीमा ही चुप हो जाती । करीब से देखने पर सीमा ने महसूस किया कि उसकी उम्र उतनी भी नहीं है जितने की वो दिखा करती थी । वो तो उसकी बेटी श्रेया से कुछ ही साल बड़ी होगी बस । सीमा के अन्दर कुछ टूटता उसकी आपबीती जानने को । वो उसके लिए कुछ करना चाहती थी । उसकी ज़िन्दगी आसान बनाना चाहती थी । इतनी कम उम्र में ऐसी विपदा की उसका संवेदनशील मन कल्पना भी नहीं कर सकता था । पता नहीं क्या क्या बीती होगी बेचारी पर । वो तो उसे अपने पास भी रख लेती बशर्ते पगली को मंजूर होता । लेकिन उसे समझाए तो आखिर कैसे ? एक बार सीमा ने जज्बात में आकर उसके सर पर हाथ फेर दिया था तो वो ऐसी चिहुंकी थी जैसे किसी ने खंजर मार दिया हो । फिर खाना फेंक इतनी जोर से भागी थी जैसे एक पल भी वहां ठहरने से अनर्थ हो जाता । उसके बाद तीन-चार दिन वो आई ही नहीं । सीमा का मन अपराधबोध और आश्चर्य के मिले जुले अहसास से उलझता रहा । फिर एक दिन खुद ही आ गई । यूँ जैसे कुछ हुआ ही न हो ।

सीमा को उसे पगली माई कहना बेतहाशा खटकता था । ‘अरे इसकी कोई उमर है जो इसे माई कहा जाए’, वो कहती । लेकिन उसका नाम भी तो उसे पता नहीं था । वो खुद तो क्या बताती, एक दिन सीमा ने ही उसका नामकरण कर दिया । श्रावणी । वो नाम जो मूलतः श्रेया का रखा जाना था लेकिन श्रेया के दादा-दादी को पसंद नहीं आया था । वही नाम पगली को देकर उसे एक तरह की अंदरूनी ख़ुशी महसूस हुई । उसने पगली को बता भी दिया कि आज से तेरा नाम श्रावणी है । उसने कुछ प्रतिक्रिया तो नहीं दी लेकिन पता नहीं क्यूँ सीमा को लगा कि उसकी आँखों के किनारों पर कोई चमकती सी लकीर देखी हो उसने । तो क्या वो रोई थी ? क्या उसे इस नामकरण का और उसके पीछे की भावना का मतलब समझ आ गया था ? सीमा फिर से हैरान थी ।

धीरे धीरे सीमा एक तरह से उसकी मुहाफ़िज़ बनने लगी थी । कोई उसके बारे में कुछ कहता तो उससे उलझ पड़ती । तकरीबन सारी कालोनी को सीमा का ये पगली-प्रेम पता चल गया था । दबी जुबान में उसका मज़ाक भी उड़ाया जाता । लेकिन सीमा को परवाह नहीं थी । वो तो बस श्रावणी के लिए चिंतित रहती। उसका बस चलता तो वो उसे विधिवत रूप से गोद ले लेती । एक बार किसी पडोसन ने मज़ाक में सीमा को कह दिया कि अपनी बेटी को जरा नहलाने का भी कष्ट कीजिये । सड़ांध मारती है वो । सीमा को ये बात तीर की तरह चुभी । ऐसा नहीं था के उसने कभी इस बारे में सोचा न हो या इसके लिए प्रयास न किये हो । उसने कई बार श्रावणी से इशारों में नहाने के लिए और कपडे बदलने के लिए कहा था । हर बार वो बड़ी सहजता से उसके इशारों को नज़रअंदाज़ कर गई थी । एक बार उसने जबरन उसपर पानी उंडेलना चाहा था तो ऐसा धक्का देकर भागी थी कि सीमा चारो खाने चित्त जा पड़ी थी । लेकिन वो सीमा के अपने प्रयास थे । अब किसी के ताना देने पर उसे एक जिद सी हो गई । उसने इरादा कर लिया कि श्रावणी को नहलाकर ही रहेगी । भले ही इसके लिए जोर-ज़बरदस्ती ही क्यूँ न करनी पड़े ।

पिछले कुछ दिनों से पगली उसके घर में दाखिल होने लगी थी । अब शायद वो उसपर मुकम्मल भरोसा करने लगी थी । इशारों में कोई काम बताने पर वो भी कर दिया करती थी । जैसे कोई चीज़ उठाकर देना, बर्तन किचन में पहुंचाना आदि आदि । उस दिन सीमा ने ठान लिया था कि आज इसे नहलाना ही है । उसके आने से पहले ही एक खाली बाल्टी सीमा ने मुख्यद्वार के पास लाकर रख दी थी । उसके आने के कुछ देर बाद उसने इशारे से उससे कहा कि इस बाल्टी को ले जाकर बाथरूम में रख दे । पगली किसी भी हमले की आशंका से अनजान बाल्टी लेकर बाथरूम में घुस गई । पीछे पीछे फुर्ती से सीमा भी बाथरूम में घुस आई और उसने दरवाजा बंद कर दिया । अकस्मात् हुए इस घटनाक्रम से पगली कुछ सहम सी गई ।

“आज तुझे नहलाकर ही रहूंगी करमजली ।” – सीमा ने घोषणा की ।

पगली असहज नज़र आने लगी । सीमा ने आगे बढ़कर उसका हाथ पकड़ा और दूसरे हाथ से उसका स्वेटर उतारने लगी । पगली प्रतिरोध करने लगी । कुछ क्षणों के लिए उस छोटे से बाथरूम में जंग सी छिड़ गई । सीमा ने उसको नहलाने का दृढ निश्चय किया हुआ था और पगली ने शायद ना नहाने की भीष्म-प्रतिज्ञा की हुई थी ।  हारना कोई भी नहीं चाहता था । सीमा के मुकाबले पगली में जिस्मानी ताकत ज्यादा थी । जल्द ही मुकाबला बराबरी का ना रहा । सीमा की पकड़ उस पर से ढीली होने लगी । खुद को कमज़ोर पड़ता देख सीमा तिलमिलाई । पड़ोसन के ताने यादकर के उसमे एक नई शक्ति का संचार हुआ । उसने फिर से जोर लगाया । इस बार अपने से ज्यादा ताकतवर पगली पर वो हावी होने लगी । पगली बौखलाई । जब उसे लगने लगा कि अब बचकर निकलना नामुमकिन है तो वो पूरी ताकत से चिल्लाई,

“छोड़ दीजिये मुझे ।”

उसकी करारी, आक्रोश भरी आवाज़ सीमा पर वज्रपात सी टूटी । हैरानी के झटके से सीमा लड़खड़ाई और आँखे फाड़ फाड़ कर पगली को देखने लगी । उसके गिने चुने तीन शब्दों का प्रभाव इतना ज्यादा था कि सीमा कितने ही क्षण अवाक सी, मुंह खोले पगली को ताकती रही । फिर हडबडाकर बोली,

“तो..... तो तुम बोल सकती हो ?”

“हाँ, बोल भी सकती हूँ, सुन भीसकती हूँ और समझ भी सकती हूँ ।” – पगली ने धीमी लेकिन संतुलित आवाज़ में उत्तर दिया ।

“फिर ये स्वांग क्यूँ ?” – चिल्लाने की अपनी इच्छा पर सीमा ने बड़ी मुश्किल से काबू पाया ।

“कोई भी काम अकारण नहीं होता माँ जी ।” – उसकी आवाज स्पष्ट और लहजा गंभीर था ।

“क्या कारण है ? मुझे बताओ ।” – सीमा ने याचना सी की ।

“क्या करेंगी आप जानकर ?” – उसने प्रतिप्रश्न फेंका ।

“सुनूंगी । तुम्हारा दर्द अपने ह्रदय में उतार कर सुनूंगी । महसूस करुँगी । तुम्हारी दुश्वारी का हल ना भी खोज सकी तो भी तुम्हारे दुःख में शिरकत करुँगी । तुम जानती हो मैंने तुम्हें हमेशा अपनी बच्ची की तरह देखा है । अपनी माँ से अपना दुःख न छुपाओ लाडो । कह डालों । सबकुछ बता दो मुझे । इतने दिन मैंने जो तुमसे निस्वार्थ प्रेम किया है तुम्हे उसका वास्ता । मुझसे कुछ न छुपाओ । बता दो सब । मैं सुनना चाहती हूँ । मैं तुम्हारे से............” – अपनी बात पूरी करते करते सीमा का गला रुंध गया । शब्द निकलने मुश्किल हो गए ।

और फिर पगली के सब्र का बाँध भी टूट गया । वो जहाँ थी वहीं बैठ गई और फूट फूट कर रोने लगी । सीमा ने उसे खुद से चिपटा लिया और दोनों जार जार रोई । फिर सीमा ने ही पहले खुद को संभाला । उसे उठाकर बाथरूम से बाहर ले आई । पानी पिलाया और सोफे पर बिठा दिया । बहुत देर तक कोई कुछ न बोला । फिर सीमा ने ही शुरुआत की । उससे खोद खोद कर उसके बारे में पूछा । बदले में जो कहानी सीमा को सुनने को मिली उसने उसे हिलाकर रख दिया । पुरुषप्रधान समाज की वो बीभत्स हकीकत उसके सामने उजागर हुई जिसने उसके पूरे जिस्म में एक सिहरन सी पैदा कर दी । एक सुखवस्तु जीवन जीती आई सीमा की कल्पना से भी परे था वो यथार्थ जो उस पगली ने भोगा था । भोग रही थी । उसकी आपबीती ने सीमा की इस धारणा को ही जड़ से हिला दिया कि इस दुनिया में कभी न कभी इन्साफ जरुर मिलता है । जिसका कोई नहीं होता उसका भगवान होता है । इस पगली को तारने तो कोई भगवान नहीं पहुंचा । इसे तो कोई इन्साफ ना मिला ।  जो कुछ सीमा को सुनने को मिला उससे सीमा पर शब्द दर शब्द उसकी आपबीती का आइना चुंधियाता गया ।
·         
पगली का नाम ज्योति था । मथुरा जिले के एक छोटे से गाँव में पैदा हुई थी वो । कुदरत की पहली और शायद सबसे बड़ी मार उसपर उसके पैदा होते ही पड़ गई थी । उसे जन्म देकर उसकी माँ दुनिया से रवाना हो गई। पूरा खानदान उसे मनहूस, शापित और न जाने क्या क्या समझने लगा । सिवाय उसके बाप के । पूरे खानदान की मुखालफत सह कर उसने अपनी बेटी का पालन-पोषण जारी रखा । जब बेटी से खानदानियों की नफरत बेतहाशा बढ़ गई तो गाँव ही छोड़ दिया । आगरा आकर रहने लगा । मेहनत-मजदूरी कर के बेटी को बड़ा किया । धीरे धीरे दिन भी सुधरे । उसने छोटा सा व्यवसाय शुरू किया था जो ठीक चल पड़ा । दो लोगों के पहनने-खाने लायक खर्च करने के बाद भी बहुत कुछ बच जाता था । बेटी को दसवी तक पढ़ाया उसने । बेटी सुन्दर थी । बाप ने बड़े चाव से उसके लिए रिश्ता ढूँढा । बरसों मेहनत कर के उसने बहुत कुछ जमा कररखा था । वो सब कुछ बेटी-दामाद को सौंप कर वो जैसे कृतार्थ हो गया । दामाद कमाऊ शख्स था, कोई नशा नहीं करता था, एक भाई के अलावा उसके परिवार में और कोई भी नहीं था । ना सास न नन्द । एक बाप की निगाह में ये सर्वोत्तम रिश्ता था । शादी हो गई और बेटी के सुख के दिनों का कोटा जैसे ख़त्म हो गया । नयी नवेली शादी के शुरूआती दिन तो ठीक गुजरे फिर धीरे धीरे असलियत उभरकर सामने आने लगी । पति नशा नहीं करता था क्यूँ कि उसे जुए का नशा था । कमाता ठीक था लेकिन सब जुए में उड़ा भी देता था । जो बचता था उसे अपनी प्रेमिका के चरणों में अर्पण कर आता था । रामबाग में एक औरत थी जिसे उसके पति ने छोड़ रखा था और इसने अपना रखा था । उसी के यहाँ पड़ा रहता । पत्नी से उसके चर्चे रस ले लेकर करता । ज्योति की मानसिक हालत अस्थिर रहने लगी । कई बार बाप से कहने का सोचा लेकिन उसके इत्मीनान को ठेस पहुंचाने का हौसला नहीं हुआ । कुछ दिन यूँ ही चलता रहा । फिर उम्मीद की एक किरण जगी । वो प्रेग्नेंट हो गई । आनेवाली औलाद से उम्मीद बंधी कि शायद वो उसके आने वाले दिन आसान करने में कोई मदद कर दे । पति का रवैया भी जरा बदला । अच्छे दिनों की आहट महसूस होने लगी । लेकिन ईश्वर शायद उसे सारे दुःख इसी जनम में देना चाहता था । कोई छोटी सी, निरर्थक सी अंदरूनी बीमारी हुई और बच्चा जाता रहा । साथ ही डॉक्टरों ने घोषणा कर दी कि अब वो कभी भी माँ नहीं बन पाएगी । उसपर तो जैसे आसमान ही टूट पड़ा । अच्छी ज़िन्दगी की एकमात्र आस भी छीन गई । पति का व्यवहार तेज़ी से बदला । अब तो जैसे उसकी कोई औकात ही ना रही । बात बेबात हाथ उठा देता । और तो और देवर भी आँखें दिखाने लगा । ज़िन्दगी नर्क बन गई।

ऐसे में एक दिन पति परमेश्वर उस औरत को अपने घर ही ले आया । हमेशा के लिए । जिस दिन उस औरत ने घर में कदम रखा ज्योति ने ज़हर खा लिया । वक्त रहते एक पड़ोसन को पता चला तो उसे अस्पताल पहुंचाया गया । जान तो बच गई लेकिन सारा किस्सा उसके पिता को पता चल गया । उस दिन अस्पताल में उसका हाथ थामे बैठे पिता ने उससे वो वचन ले लिया जिससे उसका सरेंडर कर देने का आखिरी रास्ता भी बंद हुआ । पिता ने कहा कि उसने अपने पूरे खानदान को त्याग कर, उनसे हमेशा के लिए सम्बन्ध तोड़ कर उसे जिंदा रखा था । सिर्फ उसकी ज़िन्दगी के लिए उसने सब कुछ छोड़ दिया । और अगर उसने वही जीवन मिटा दिया तो ये उसके पूरे संघर्ष को मिटटी में मिलाने जैसा होगा । बेतहाशा रोते हुए उसने अपनी बेटी से अपने उम्र भर की मुसाफिरी के बदले उसकी खुद की ज़िन्दगी मांगी । अपने सर पर हाथ रखवाकर उसने कसम दिलवा दी कि वो कभी भी आत्महत्या करने की सोचेगी तक नहीं । अपने इकलौते हमदर्द की, अपने जन्मदाता की उस करुण पुकार को वो दरकिनार नहीं कर सकी और वचन दे बैठी । आनेवाले वक्त में वही वचन – जो पिता ने उसकी बेहतरी का सोच के उससे लिया था – उसके लिए श्राप बन गया ।

घर लौटी तो ज़िन्दगी पहले से ज्यादा मुश्किल बन गई । पति के साथ साथ उस औरत को भी झेलना असम्भव हो गया था । किसी तरह दिन काटती रही । उधर बाप बेटी के ग़म में घुल घुल कर तीन महीनों के अन्दर अन्दर ख़त्म हो गया । उसका इकलौता सहारा भी उससे छीन गया । फिर अचानक से देवर की निगाहें भी बदली । भाई द्वारा त्यागी गई भाभी अब उसे आसानी से हाथ लग सकने वाली स्त्री लगने लगी । पहले नज़रें गुस्ताख हुई, फिर जुबान और फिर स्पर्श मानीखेज हुए । और फिर एक रात उसने उसे दबोच लिया । ज्योति ने चीख चीख कर मोहल्ला इकठ्ठा कर लिया । देवर की लोगों द्वारा सब के सामने पिटाई की गई और उसकी पति द्वारा अकेले में । उसका कहना था कि उसने शोर मचाकर उसके घर की इज्जत को तार तार किया था । ज्योति से पलट कर ये नहीं कहा गया कि पत्नी के होते किसी और को अपने साथ रखने से क्या इज्जत नहीं घटती ? लेकिन और मार के डर से वो चुप ही रही । पिटती रही । लेकिन एक बात उसके पति ने ऐसी कह दी जो ऊंट की पीठ पर आखिरी तिनका साबित हुआ । वो बोला कि तू मेरे तो किसी काम की नहीं रही उसी के काम आ जा । वो शब्द सुनकर उसका रोम रोम नफरत से जल उठा । उसने हाथ आया पतीला उसके सर पर दे मारा और सिर्फ पहने हुए कपड़ों में ही घर छोड़ दिया । यूँ उसने एक राक्षस के चंगुल से निकलने के लिए राक्षसों से भरी पड़ी, जहन्नुम से बदतर दुनिया में खुद को झोंक दिया ।

वहां से निकल कर वो एक सहेली की शरण में पहुंची, जिसने उसे दिल्ली में एक घर में कामवाली की नौकरी लगवा देने की पेशकश की । इस शहर में उसे वैसे भी नहीं रहना था । उसने झट पेशकश स्वीकार ली । फिर अगले ही रोज़ दिल्ली आ गई । न्यू फ्रेंड्स कालोनी में था उसका अगला बसेरा । वो दो रिटायर्ड पति-पत्नी थे जिनके बच्चे विदेश में सेटल्ड थे । ज्यादा काम नहीं होता था। आंटी-अंकल दोनों ही अच्छे लगे । उसको बेटा कह कर बोलते । नौकरानी जैसा बिलकुल फील नहीं होने देते । ज़िन्दगी में एक ठहराव आने की आस बंध गई । लेकिन आस ही बंधी, ठहराव आया नहीं । एक दिन भरी दुपहरी में बेटा बेटा बोलने वाले अंकल द्वारा उस पर आगे दोहराई जाने वाली लम्बी श्रृंखला का पहला बलात्कार किया गया । आंटी किसी काम से बाहर गई हुई थी । अंकल ने उसे कोल्ड-ड्रिंक में मिलाकर कुछ पिला दिया और अपनी हवस शांत कर ली । जब वो होश में आई तब तक उजड़ चुकी थी । अंकल ने उसे पहले समझाया कि इसमें कोई गलत बात नहीं है । अगर सहयोग करोगी तो फायदे में रहोगी । उसका चीखना-चिल्लाना बंद ना होने पर धमकियों पर उतर आये । उसने एक न सुनी और सीधे पुलिस स्टेशन पहुँच गई । और इस तरह सफेदपोश भेडिये से छूटकर वर्दी वाले भेडियों में पहुँच गई । उसके पहुँचने से पहले ही फ़ोन पहुँच चुका था । समर्थ लोगों का सामर्थ्य उसके और इन्साफ के बीच ठोस दीवार बन कर खड़ा हो गया । सिर्फ इन्साफ से ही वंचित की जाती तो गनीमत थी । दरोगा ने और उसके मातहतों ने थाने के पीछे वाले कमरे में पूरी रात उसे रौंदा । कई बार । बार बार । बेहोशी में डूबती-उतराती वो लाश की मानिंद पड़ी रही । दूसरे दिन पूरा दिन उसे बंद कर के रखा गया । फिर शाम को चुपके से भगा दिया गया । छोड़ने से पहले एक से एक भयंकर धमकियां देना नहीं भूले । वहां से वो निजामुद्दीन औलिया की दरगाह पहुंची । हफ्ता भर उसने वहां काटा ।

फिर एक दिन न जाने क्या सूझी कि स्टेशन पहुँच गई और जो पहली ट्रेन दिखी उसमे सवार हो गई । ट्रेन मुंबई जा रही थी । जिसका कोई न हो उसके लिए सारे शहर एक से ही होते है । ट्रेन में उसे एक ऐसी महिला मिली जिसने उसका दुःख कुरेद कुरेद कर पूछा । जरा सी हमदर्दी पाकर इसने सब बता दिया । वो नेक औरत इससे ज्यादा रोई । कुल जहान को कोसते हुए उसने ज्योति को पापड बनाने वाली एक फैक्ट्री में काम लगवा देने का भरोसा दिलाया । अच्छाई पर से और भगवान पर से उठने लगा भरोसा थोडा थोडा लौट आया । वो बेहिचक उसके साथ मुंबई के बदनाम इलाके कामाठीपुरा आ गई । और यूँ उसकी एक नई किस्म की बरबादी से मुठभेड़ हुई । यहाँ आकर पता चला कि वो नेक औरत तो एक चकले की संचालक है और मुसीबत की मारी लड़कियों को बहला-फुसला कर इस नर्क में दाखिल करवाने में उसे महारत हासिल है । वो खूब तडपी, रोई, चीखी-चिल्लाई लेकिन इन बातों के अभ्यस्त लोगों द्वारा उसकी एक न सुनी गई । हाँ, इतना जरुर हुआ कि नेक औरत ने उसे धमकाने की जगह समझाने का रास्ता अपनाया । रोजाना वो उसे बंद किये हुए कमरे में आती और खूब दुनियादारी समझाकर जाती। पेशे को खुदमुख्तार होने का जरिया बताती । अपने आप को कैश कर लेने की सलाह देती। उदाहरण दे के समझाती कि कैसे अकेली औरत को मर्द जात चौपाल का हुक्का समझ लेते हैं । जब लुटना ही है तो क्यूँ न इसकी कीमत वसूली जाए । वो टूटने के कगार पर थी । लेकिन इससे पहले की वो हामी भरती उस महिला के सब्र का बांध टूट गया । उस रात उसे तीन दानव से लगने वाले गुंडों के हाथ सौंपा गया । उन दरिंदों ने औरत के शरीर पर मुमकिन हर अत्याचार उसपर आजमाया । जहन्नुम की आग में झुलसकर भी वो मरी नहीं । शायद पिता को दिया वचन कुछ ज्यादा ही ताकतवर था ।

सुबह होते होते वो लोग उसे कल से धंधे पर बैठने की ताकीद देते हुए पटक गए । उसने बची खुची हिम्मत समेटी और तीसरी मंजिल से पिछवाड़े में छलांग लगा दी । वहां मौजूद एक गैरेज की छत से टकराई और धडाम से सड़क पर आ गिरी । तुरंत पकड़ो पकड़ो का शोर मच गया । खून रीसते जिस्म की परवाह किये बगैर वो जान छुड़ा कर भागी । पता नहीं ये उसकी अच्छी किस्मत मानी जायेगी या बुरी लेकिन उस वक्त वो उनसे बच निकलने में कामयाब रही । शरीर पर, ख़ास तौर से पैर पर बहुत चोट आई थी । लेकिन दवा दारु का हाल न था । वहां से निकल भागी तो पुणे पहुंची । पुणे रेलवे स्टेशन के बाहर हफ्ते भर तक पड़ी रही । वहां एक धर्मार्थ संस्था द्वारा गरीबों को रोजाना खाना बांटा जाता । उसके सहारे उसने अपने ज़ख्म ठीक होने के दिन काट लिए । जब वो चलने फिरने के काबिल हुई तो लोगों की भूखी नज़रें फिर से उसे घेरने लगी । वो घबराकर उस शहर से भी भागी । पहले की तरह ही जो ट्रेन उपलब्ध हुई उसमे सवार हो गई । यूँ इलाहाबाद पहुंची । वहां पहुंचकर भी वही हाल रहा । उसकी जात औकात पहचानने तक सब ठीक रहता । जैसे ही लोगों को उसके बेसहारा होने का पता चलता एक भोगने लायक जिस्म आसानी से हासिल होने के ख्वाब उनकी आँखों में चमकने लगते। एक रात सीआरपीएफ का एक जवान उसे उठाकर जंक यार्ड में ले गया । अपनी तृष्णा शांत करने के बाद बोला कि जरा नहा-धो लिया कर । बदबू आती है तेरे में से । यूँ ही गन्दी कुतिया जैसी रही तो कोई हाथ भी नहीं लगाएगा । अपमान करने के इरादे से बोले गए उन शब्दों ने जैसे उसपर एक नया रास्ता खोल दिया ।

यूँ ही रही तो कोई हाथ भी नहीं लगाएगा ।

यूँ ही रही तो कोई हाथ भी नहीं लगाएगा ।

उसके दिमाग में बजता ही रहा । बजता ही रहा । और उस दिन से उसने नहाना ही त्याग दिया । शरीर पर मैल की मोटी मोटी परत चढ़ जाने दी । बालों को जटाओं में तब्दील हो जाने दिया । और इस तरह हवस भरी नज़रों पर परदा डालने में वो कामयाब रही । जिस तिस द्वारा नोंच-खसोट लिए जाने की चिंता ख़त्म हुई । ईलाहाबाद से वो यहाँ बनारस आ गई । इस मंदिर में अहाते में उसे सुकून मिलता है । बाप के वचन से बंधी ज़िन्दगी को उसने आखिर तक ढोने का इरादा कर लिया है ।

वो सांस लेने के लिए रुकी । उसने नज़र उठाकर सीमा की तरफ देखा । सीमा का चेहरा आंसुओं से तर था । पूरी देह थरथरा रही थी । पगली हौले से उठी । सीमा की तरफ देख कर बोली,

“ये गंदे कपडे, ये मैला शरीर,ये पागलपन मुझे उन भूखे भेडियों से बचाये रखता है माँ जी । इस को त्याग दूँगी तो फिर से एक बार भोग्य वस्तू बन जाउंगी । बाहर की दुनिया में मौजूद हर मर्द मुझे मंदिर का प्रसाद समझ कर हजम कर जाना चाहेगा । क्या आप चाहती हैं मैं फिर से उस नर्क का नज़ारा करूँ ? ये मेरा ‘रक्षा-कवच’ है माँ जी । इसको भेद कर किसी की गन्दी निगाह मेरे तक नहीं पहुँच पाती । इसे कैसे त्याग दूं ? मंदिर की कथाओं में सुना है कि कर्ण ने अपने कवच कुंडल दे दिए थे तो फलस्वरूप उसे मृत्यु प्राप्त हुई थी । मैं अपना ये कवच दे दूं तो मुझे मौत से ज्यादा भयंकर पुरस्कार मिलेगा । क्या आप ये चाहती है ?”

वो सवाल कर रही थी और सीमा शर्म से गड़े जा रही थी । उसको अपने कमरे में मौजूद हर चीज़ घूमती महसूस हो रही थी । गुस्सा, शर्म, आक्रोश के मिलेजुले अहसासों के तले सीमा का दम घुट रहा था । कुछ कहते नहीं बन रहा था । उसे समझ में नहीं आ रहा था के पहाड़ जैसे इस दर्द को कौन से शब्द सांत्वना देने में कारगर होंगे । अपने सुखवस्तु जीवन से उसे पहली बार घिन आई । इस तरह कि ज़िन्दगी की तो उसने कभी कल्पना भी नहीं की थी । ये तो उसकी सोच से भी परे का यथार्थ था । कैसे मुमकिन था ये इसी दुनिया में जहाँ ईश्वर की बनाई हुई सबसे बेहतरीन प्रजाति मनुष्य का राज था ? पहली बार उसका ईश्वरीय न्याय में विश्वास डोलने लगा । पहली बार उसे ईश्वर से शिकायत हुई ।

पगली धीमे धीमे क़दमों से घर के बाहर चली गई । सीमा यूँ ही बैठी रही । सोच सोच के उसका दिमाग फटने को हुआ । उसका मन जोर जोर से चिल्लाने को चाह रहा था लेकिन हलक से आवाज़ नहीं निकल पा रही थी । अपने, अपनी बेटी के पूरे जीवन पर उसने नज़र दौड़ाई और उसे खुद से भी शर्म आने लगी । कैसे इस सभ्य समाज में किसी को इतना कुछ झेलने पर मजबूर किया जा सकता है ? क्या मजलूमों के लिए कोई ठिकाना नहीं ? क्या सरकारों का, समाज का कोई दायित्व नहीं ? ये एक ज्योति उससे टकराई थी । इस सड चुके समाज की हवस की बलि चढ़ चुकी ऐसी और कितनी ज्योतियां थी ? सवाल, सवाल और सवाल । । सीमा को घबराहट होने लगी ।

बगल के घर में टीवी पर प्रधानमन्त्री जी घोषणा कर रहे थे कि अगले सत्र में वो ‘मजबूत’ महिला सुरक्षा विधेयक पेश करेंगे जिसके तहत लावारिस महिलाओं के रहने और रोजगार का प्रबंध किया जाएगा ।

देवालय में चौबीसों घंटे जलते रहने वाले दिए की ज्योति फडफडाकर बुझ गई । यूँ लगा जैसे भगवान को भी आखिर शर्म आ गई थी ।

और सीमा...........सीमा थी कि घुटनों में सर दिए रोये जा रही थी । रोये जा रही थी ।


--------- ज़ारा.
28/04/2014.

Sunday, April 27, 2014

मुहब्बत छोड़ दी हमने

अभी जो तुम लौट कर
फिर हमारे दर पे आये हो
ये तुमसे कह दिया किसने
के तुम बिन रह नहीं सकते
ये दुःख हम सह नहीं सकते
कहा तुमसे किसने के...
हम तुम बिन बहुत रोये
कई रातों को न सोये...

सुनो.......!!!!
तुम सुन लो गौर से...
अगर बीते हुए लम्हों को
तुमने वापिस लाना है
अपनी ज़िन्दगी में हमें
फिर वापिस बुलाना है
मुझे अफ़सोस है जानां
के तुम मायूस लौटोगे
अगर तुम जानना चाहो
के ऐसा क्यूँ किया हमने
ये ग़म क्यूँ सह लिया हमने
तो सुनो.....
गौर से सुनो.....
पुरानी अहद-ओ-वफ़ा की
रिवायत तोड़ दी हमने
मुहब्बत छोड़ ही हमने
मुहब्बत छोड़ दी हमने...!!!

------------- अज्ञात.

Sunday, April 20, 2014

मैं लाहौर जाउंगी

मैं लाहौर जाउंगी..
वो कहावत सी भी तो है न कि,
"जिन लाहौर नहीं वेख्या वो जन्मया ही नहीं."
और लाहौर अमृतसर से करीब भी है जहाँ जाने की मेरी बरसों की तमन्ना है.
तो ये पक्का हुआ.
मैं लाहौर ही जाउंगी.
गिरे हुए राज सिंह जी को बता दो कोई...

सन्दर्भ :- भाजपा नेता गिरिराज सिंह का अनर्गल बयान. 

Saturday, April 19, 2014

उफ्फ ये सीरियल्स....!!

कल रात मजबूरीवश जी टीवी पर आने वाला महा पॉपुलर सीरियल 'क़ुबूल है' का एक एपिसोड देखने का मौका मिला. उन बीस-पच्चीस मिनटों में इतना मानसिक टार्चर हुआ मेरा कि उसी लम्हे से मैंने समस्त महिला वर्ग को अबला मानने से इनकार कर दिया. भई इतने वाहियात, उबाऊ, इललॉजिकल सीरियलों को लगातार झेलते रहना कोई कम बहादुरी का काम है ? पुरुष वर्ग क्या खाकर मुकाबला करेगा महिलाओं का ? पुरुषों, जरा एकाध हफ्ता रोजाना कोई भी सीरियल पाबंदी से देखने की हिम्मत तो दिखाना जरा ! बहादुरी की परिभाषा बदलने की जरुरत ना महसूस हुई आपको तो कहना..
कल के एपिसोड में दिखाया गया कि कैसे एकतरफ़ा प्रेम में अंधी एक मोहतरमा अपने प्रेमी को, उसकी पत्नी को, उसकी बहन को, उसके ससुर को और पता नहीं किसे किसे मार डालती है. अब बीस मिनट के इस मिनी अत्याचार के डोज में देखिये तो कितनी खामियां थी..
1 ) वो मोहतरमा पहले तो बुढऊ का टेंटवा दबाती है. आकार-प्रकार में उससे दुगने बड़े मियां ख़ुशी ख़ुशी उसके हाथों शहीद हो जाते हैं. बिना कोई प्रतिकार किये.
2) फिर सारे घर में मौत का तांडव करती फिरती है लेकिन किसी के कानों पर जूं भी नहीं रेंगती.
3 ) प्रेमी महाशय पीठ में चाक़ू का एक ही वार झेल कर ही इतने गए बीते हो जाते है कि आंधी में झूलते पेड़ की तरह डगमगाते फिरते रहते हैं.
4 ) फिर मोहतरमा हमारे सीरियल की हिरोइन 'जोया' को क़त्ल करने पहुँचती है. अब एक बात बताइये, जब इंसान पर कातिलाना हमला होता है तब वो अपनी जान बचाने की कोशिश करता है कि नहीं ! लेकिन ये 'शकल से सुन्दर, अकल से खोटी' जोया साहिबा पांव पे खंजर का वार खाकर यूँ पड़ी रहती है जैसे कह रही हो, 'आओ बहन, मुझे इस दुनियावी झमेले से मुक्त कर दो. वैसे भी ये मुआ असद किसी काम का तो है नहीं. इसकी बीवी बनने से अच्छा है मर जाना.'
5 ) लेकिन रुकिये, बिना हीरोगिरी दिखाए हीरो निपट लिया तो उस्तादी क्या हुई ? जब हमारी खलनायिका ( नाम मुझे याद नहीं ) हमारी हीरोईन पर अंतिम जानलेवा वार करने ही वाली होती है तभी हीरो महाशय आकर उसका हाथ पकड़ लेते हैं. फिर उसे जोर का धक्का देकर दीवार की तरफ धकेल देते हैं. यहाँ तक तो ठीक था लेकिन आगे जो करते है उसे देखकर इतनी कोफ़्त होती है कि बयान करना मुश्किल है. जनाब हीरोइन के ऊपर अधलेटे से उसको सांत्वना देने लगते है, प्यार जताने लगते है. जिस कमरे में एक सिरफिरी कातिला आपका खून करने के लिए घूम रही हो वहां इंसान की प्रायोरिटी क्या होनी चाहिए ? उससे अपना, अपनी बीवी का बचाव करना या बीवी के साथ रोमांस करना ? आप देख रहे हैं कि बैकग्राउंड में कातिला खड़ी हो रही है, वार करने ही वाली है और आपका हीरो हीरोइन के माथे से माथा सटायें, उसकी नाक पर नाक रगड़े जा रहा है. हद होती है उजबक होने की. उस पल तो मेरा भी दिल यही बोला कि कमीना मरे तो ही बेहतर है. जी के भी क्या करेगा निकम्मा, अहमक आदमी ? मरे तो दुनिया में बेवकूफों की तादाद में कुछ तो कमी आये. हमारी खलनायिका बड़े ही इत्मीनान से दोनों को जन्नत-नशीन ( या जहन्नुम रसीद ? ) करती है.
6 ) इतने से भी अगर आपका दिमाग न पका हो तो उसका भी इंतजाम किया हुआ था. माँ की ममता के बड़े चर्चे सुने थे मैंने. कल इस सीरियल को देखने के बाद इस मुक़द्दस जज्बे को भी शक की निगाह से देखना पड़ रहा है मुझे. जब हमारी कातिला हीरो-हीरोइन को उनकी अंतिम यात्रा पर रवाना करा रही होती है उसी वक्त हीरो की माँ दरवाजे में आ खड़ी होती है. अब जरा कल्पना कीजिये उस दृश्य की जब एक माँ के सामने उसके बेटे-बहू का क़त्ल किया जा रहा हो. क्या प्रतिक्रिया होनी चाहिए थी उस जननी की ? यहीं न कि अपनी जान की परवाह किये बगैर अपने बच्चों को बचाने के लिए कातिला से भिड़ जाती. या तो मर जाती या मार देती. ख़ास तौर से तब जब साइज़ में माता जी कातिला से दुगनी थी. क्विंटल की बोरी की तरह फैली हुई थी. बजाय कातिला को रोकने का प्रयास किये माँ जी इत्ता बड़ा मुंह खोले, आँखे फाड़ फाड़ कर नजारा करती है जी भर के. जब नज़ारे से मन भर जाता है तो छोटी बच्चियों को उठाकर फरार हो जाती है. धत्त.. ऐसी होती है माएं ??
7 ) इसके अलावा भी कई छोटे मोटे पॉइंट्स थे जो किसी भी लॉजिकल बन्दे के गले से नहीं उतरेंगे. जैसा कि बताया जाता है हमारी कातिला दो साल जेल में रहकर अभी अभी अपना बदला लेने के लिए पधारी है. फ्लैशबैक में उसे गिरफ्तार किया जाता सीन भी दिखाया गया. अब कमाल की बात ये कि दो साल पहले जिस लहंगे में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था, जेल से छूटकर कत्लेआम मचाने सीधी पहुंची कातिला वही लहंगा पहनकर आई है. अब पता नहीं वो जेल में थी या किसी हॉलिडे रिसोर्ट पर पिकनिक मना रही थी. एक और उल्लेखनीय बात ये कि इतना कत्लेआम होने के बावजूद बंगले में या उसके आसपास कोई आदमजात का बच्चा नहीं नजर आता. पता नहीं इतना बड़ा बंगला किस जंगल में बना लिया था भाई लोगों ने जो आस-पड़ोस में कोई इंसान ही न था. घर से भागी अम्मा जी सडकों पर मारी मारी फिरती है मदद की तलाश में लेकिन मजाल है जो उसे कोई कुत्ते का पिल्ला भी नज़र आये. हद है यार...!!!
आगे क्या हुआ ये जानना हो तो अपने रिस्क पर 'क़ुबूल है' का अगला एपिसोड देखिये. मुझ से उम्मीद मत रखियेगा कि मैं उस मानसिक यंत्रणा से खुद को फिर से गुजारने की हिम्मत कर पाउंगी. एक एपिसोड ही मेरी सहनशीलता पर बहुत भारी गुजरा है.
और हाँ, महिलाओं को अबला कहने से पहले जरा सोचियेगा जरुर. जो तबका इन सीरियलों को झेल सकता है वो कुछ भी झेल सकता है. नारी तुझे, तेरी जिजीविषा को लाखों सलाम....!!!!

शायरी और शराब... डेडली कॉम्बिनेशन.....

सुना है चुनावी मौसम में शराब की नदियां बहा करती है. छोटे मोटे पंचायती चुनाव भी मदिरा के आचमन के बिना नहीं लड़े जाते. फिर आजकल तो हमारे देश में चुनावों का वर्ल्ड कप चल रहा है. जाहिर है इस वक्त हमारे मुल्क के हर बड़े-छोटे शहर के हर गली-कूचे में अंगूर की बेटी का वितरण और ग्रहण पूरे भक्तिभाव से किया जा रहा होगा. हर नुक्कड़ पर अद्धे, पव्वे, खम्बे की बहार होगी. मैंने ये भी सुना है कि शराब दर्द का, दुःख का रामबाण इलाज है. ( कमबख्त हमें तो इलाज करवाना भी नहीं आता ! खैर...). सुनते आये हैं कि मय के प्याले में गोते लगाकर इंसान अपनी मुश्किलातों को कुछ समय के लिए भूल सा जाता है. यहाँ तक कि शराब के नशे में इंसान को अपनी बीवी तक खूबसूरत लगने की हैरतअंगेज़ घटनाएं घटित हुई है इसी धरतीपर. इस जालिम चीज़ की तारीफ़ में शायरों ने दीवान के दीवान लिख मारे हैं. हमने सोचा कि क्यूँ न हमें ज्ञात कुछ ऐसे ही शेरों का एक छोटा सा संकलन पेश किया जाए ! नॉन-ड्रिंकर लोग शायरी का मजा लें, सोशल-ड्रिंकर महफ़िलों में सुनाने के लिए इन्हें नोट कर लें और बेवडा समाज के अन्य सीनियर मोस्ट मेम्बर अगर होश में हो तो दिल खोल कर दाद दें.  

------------------------------------------------------

ताकत-ओ-हुस्न-ओ-ज़र भी नशे में है,
फिर मय के नशे में क्या खराबी है
बादाखोरी से मुझे रोकने वालों,
आदमी फितरतन शराबी है...

-------------------------------------------------------

कतरे कतरे का है नसीब जुदा,
कोई गौहर कोई शराब हुआ.....

--------------------------------------------------------

रहे न रिन्द ये वाइज के बस की बात नही
तमाम शहर है दो चार दस की बात नही

---------------------------------------------------------

ताजगी मिज़ाज में और रंगत जैसे पिघला हुआ सोना,
यहाँ तारीफ तेरी नहीं है मेरे साकी, यह जिक्र शराब का है

----------------------------------------------------------

जिसे रिंद कि जुबां में शराब कहते हें ,
वो रौशनी सी पिलाओ बड़ा अँधेरा है..

----------------------------------------------------------

कौन है जिसने मय नही चक्खी
कौन झूठी कसम उठाता है
मयकदे से जो बच निकलता है
तेरी आँखोँ मेँ डूब जाता है...

-----------------------------------------------------------

ये इंतजार गलत है के शाम हो जाए 
जो हो सके तो अभी दौरे जाम हो जाए
मुझ जैसे रिंद को भी तूने हश्र में या रब 
बुला लिया है तो कुछ इंतजाम हो जाए

------------------------------------------------------------

एक सदी तक न वंहा पहुंचेगी दुनिया सारी 
एक ही घूंट में दीवाने जंहा तक पहुंचे

-------------------------------------------------------------

ज़ाहिद शराब पीने दे मस्जिद मे बैठकर
या वो जगह बता दे जहाँ पर खुदा न हो.

-------------------------------------------------------------

गम इस कदर मिला कि घबरा के पी आए ,
खुशी थोड़ी सी मिली तो मिला के पी आए ,
यूं तो न थी जन्म से पीने की आदत ,
शराब को तन्हा देखा तो तरस खा के पी आए

---------------------------------------------------------------

ज़ाहिद शराब पीने से काफिर हुआ मैं क्यों 
क्या डेढ़ चिल्लु पानी में ईमान बह गया ?

----------------------------------------------------------------

मस्जिद में बुलाते हैं हमें ज़ाहिदे-नाफहम 
होता कुछ अगर होश तो मयख़ाने न जाते !

----------------------------------------------------------------

दिल खुलता हैं वहां सोहबते रिन्दाना जहाँ हो 
में खुश हूँ उसी शहर में मयखाना जहाँ हो 

----------------------------------------------------------------

फरिश्तो कि जरुरत क्या है, ये जन्नत नहीं वाईज,
इसे मयखाना कहते हैं यहाँ इंसान मिलते हैं

-----------------------------------------------------------------

शाम को जाम पिया, सुबह को तौबा कर ली,
रिन्द के रिन्द रहे, हाथ से जन्नत न गई..

-----------------------------------------------------------------

अंगूर में धरी थी पानी की चार बूंदे,
जब से वो खिंच गई है, तलवार हो गई है..

------------------------------------------------------------------

साकी तू मेरे जाम पे कुछ पढ के फूंक दे 
पीता भी जाऊं और भरा का भरा रहे

-------------------------------------------------------------------

रंगे शराब से मेरी नियत बदल गई
वाईज की बात रह गई साकी की चल गई
तैयार थे नमाज पे हम सुन के जिक्रे-हूर,
जलवा बुतों का देख के नियत बदल गई

--------------------------------------------------------------------

गालिब छूटी शराब, पर अब भी कभी कभी, 
पीता हूँ रोज़-ए-अब्र-ओ-शब-ए-माहताब में

--------------------------------------------------------------------

अच्छी पी ली, खराब पी ली,
जैसी मिली शराब पी ली 

--------------------------------------------------------------------

और अंत में जगजीत सिंह जी की गाई एक शानदार ग़ज़ल...

ठुकराओ अब के प्यार करो मैं नशे मैं हूँ
जो चाहो मेरे यार करो मैं नशे मैं हूँ

अब भी दिला रहा हूँ यकीने वफ़ा मगर,
मेरा न ऐतबार करो मैं नशे में हूँ

गिरने दो तुम मुझे मेरा सागर संभाल लो,
इतना तो मेरे यार करो मैं नशे में हूँ

मुझको क़दम-क़दम पे बहकने दो वाइजों,
तुम अपना कारोबार करो मैं नशे में हूँ

फिर बेखुदी में हद से गुज़रने लगा हूँ,
इतना न मुझसे प्यार करो मैं नशे में हूँ

--------------------------------------------------------------------

डिसक्लेमर :- शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक है. इस पोस्ट का मकसद मनोरंजन मात्र है, शराब का महिमामंडन करना कतई नहीं है. दोस्तों से अनुरोध है कि वो उन्हें ज्ञात शेरों को नीचे कमेंट्स में लिखकर अखिल भारतीय बेवडा समाज को अनुग्रहित करे. चियर्स...!!!

Wednesday, April 16, 2014

समझौता

ज़िन्दगी तुझ से हर इक सांस पर समझौता करूं,
शौक जीने का है मुझ को, मगर इतना तो नहीं..!!!
------------ अज्ञात.

Tuesday, April 8, 2014

अरविन्द को थप्पड़

जिसने मारा उसे तो आप डिफेंड कर ही लोगे कि अनपढ़, अशिक्षित व्यक्ति था. लेकिन आप सब पढ़े लिखे, दानिशमंद लोग जो इस बात पर बधाइयां बटोर रहे हैं, आपकी संवेदनहीनता देख कर हतप्रभ हूँ. ये कौन सा समाज है भाई, जो एक निहत्थे को पिटते हुए देखकर तालियां बजाता है.? इस बेशर्म, बेगैरत समाज का हिस्सा बनकर बेहद शर्मिंदा हूँ.
भाड़ में गई राजनीति. आज से, इसी क्षण से मेरी भारतीय राजनीति में रूचि समाप्त होती है. कोई जीते-हारे मुझे कुछ नहीं फर्क पड़ना. चूल्हे में गया आपका चुनाव. मेरा भारत वो भारत कतई नहीं रहा जो पूरे विश्व में मानवीय मूल्यों की शरणस्थली हुआ करता था. क्या बन गए हैं हम ! असभ्य, अशिष्ट, परपीड़ा से खुश होने वाले सैडिस्ट लोगों का हुजूम !
मैं शर्मिंदा हूँ. मैं सच में ही शर्मिंदा हूँ.
ये किसी व्यक्ति की राजनीतिक विचारधारा के सपोर्ट में नहीं लिखा गया है. ये एक क्रूर समाज का, एक कुत्सित मानसिकता का विरोध मात्र है. कोई हैरानी नहीं है कि हमारे देश में हत्यारों की, खूंखार अपराधियों की ज़बरदस्त फैन फॉलोइंग रहती आई हैं.
मैं बहुत दुखी हूँ आज.. मेरे भारत का ये रूप देखा नहीं जा रहा. कल हम तालिबानियों की तरह लोगों को चौराहे पर गोली मारने का कार्यक्रम भी पूरे मन से एन्जॉय करेंगे. ज्यादा दूर नहीं है वो दिन. बस इतनी सी दुआ है कि वो दिन देखने से पहले मेरा अस्तित्व ही मिट जाए. नहीं जीना मुझे ऐसे भारत महान में.


सन्दर्भ :- दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल को मारा गया थप्पड़ 

Monday, April 7, 2014

मैनिफेस्टो - दी घोषणापत्र.

~~~~~~~~मैनिफेस्टो - दी घोषणापत्र.~~~~~~~~

चुनावी मौसम की गहमागहमी देखते हुए और घोषणापत्रों की अहमियत से अचंभित होते हुए मन में ख़याल आया कि क्यूँ न एक आध छोटा मोटा घोषणापत्र हम भी जारी कर दे. इस फेसबूकी दुनिया में हमसे जुड़े हुए या जुड़ने वाले लोगों को हमारी वाल के अदब-आदाब समझने में मदद होगी इससे. तो साहेबान, पेश है सेमी-क्रांतिकारी घोषणापत्र के प्रमुख बिन्दू :-

1) हम वादा करते है कि हमारी वाल पर हर एक शख्स को बोलने की आजादी का मौलिक अधिकार प्राप्त होगा. हर एक की बात सुनी जायेगी. धर्म, जाति, लिंग, विचारधारा आदि आदि का भेदभाव किये बगैर. हाँ, सभ्य भाषा का आग्रह हमेशा रहता आया है और आगे भी रहेगा.

2 ) हम इस बात का आपको आश्वासन देते है कि हमारी हरचंद ये कोशिश रहेगी कि मतभेद होने के बावजूद मनभेद न होने पाये. तर्क का उत्तर तर्क से देने की पूरी कोशिश की जायेगी. कुतर्क पर खामोशी इख्तियार कर ली जायेगी. (कृपया कुतर्की मित्रगण ख़ास तवज्जो दे.)

3 ) हम इस बात के प्रति आपको आश्वस्त करना चाहते है कि हमारी वाल पर आपको कभी भी ऐसी सामग्री नहीं मिलेगी जिससे किसी भी तरह हमारे मुल्क की अखंडता पर हर्फ़ आये. सामाजिक सद्भाव के लिए खतरा उत्पन्न हो ऐसी कोई भी हरकत ना करने का हम आपको वचन देते हैं. हाँ, छद्म राष्ट्रवाद के नारे लगाना हमारे लिए थोडा मुश्किल है लेकिन उसके लिए हमें माफ़ ही कर दिया जाए.

4 ) हम इस घोषणापत्र के माध्यम से आपको ये बताना चाहते हैं कि हमारी दीवार पर मौजूद सभी तरह की सामग्री ( ग़जलें, लेख, कवितायें, व्यंग के प्रयास आदि आदि ) किसी भी तरह के कॉपीराइट एक्ट के दायरे से बाहर है. 'जो मेरा है वो तेरा है' की तर्ज पर यहाँ मौजूद सब कुछ आपका और मेरा साझा है. आप इसे बिना किसी इजाजत के झंझट में पड़े बेख़ौफ़ होकर शेयर कर सकते है. यहाँ तक की कॉपी कर के अपने नाम से भी छाप सकते हैं. कोई शिकायत चुनाव आयोग से ( जुकरबर्गवा से ) नहीं की जायेगी. अपने टूटे-फूटे लिखे पर कुंडली मार के बैठने की ही मंशा होती हमारी, तो यहाँ फेसबुक पर थोड़े ही लिखते ! डायरी काली न करते ?

5 ) हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि इतने अच्छे और सच्चे मित्रों का बेशुमार प्यार पाने के बावजूद खुद को अहंकार से मुक्त रखने की भरसक कोशिश करेंगे. हम में दंभ की जरा सी भी झलक दिखाई देने पर हमें जाहिर सभा में सवाल पूछने का ( और जलील करने का भी ) हक हम आप सबको सहर्ष प्रदान करते हैं. इसे इस्तेमाल करने से चूकिएगा नहीं.

6 ) हम आपको बताना चाहते हैं कि एक जिद के तहत हमने अपने आप से एक वादा किया हुआ है कि कभी किसी को ब्लाक नहीं करेंगे. किसी से घनघोर असहमति हो जाने पर और भाषा की मर्यादा का किसी मित्र द्वारा बार बार उल्लंघन किये जाने पर हम सिर्फ उसे अन्फ्रेंड करेंगे, ब्लाक नहीं. किसी को ब्लाक करना हमें डिजिटल हत्या के समान प्रतीत होता है जो हमारे गांधीवादी विचारों से मेल नहीं खाता. हम सगर्व घोषित करते हैं कि हमने आज तक अपने फेसबूकी जीवन में किसी को भी ब्लाक नहीं किया. और आगे भी ना करने के लिए दृढप्रतिज्ञ है. ( कुछ लोगों ने हमें किया वो अलग बात है.) हाँ कुछ एक मित्रों को बहुत बेमन से अन्फ्रेंड जरुर किया है लेकिन वो सिर्फ तीन-चार होंगे. आगे भी हम अपनी इस आदत को बनाए रखने की कोशिश करेंगे.

7 ) हमें फेसबुक नामक इस मंच की पहुँच और अहमियत का पूरा पूरा अंदाजा है. इसके माध्यम से हम मुहब्बत के, भाईचारे के संदेस को खूब फैलाने में मदद करने का भरपूर आश्वासन देते हैं. नफरतों के बीज बोती घटिया राजनीति को और धार्मिक विद्वेष का जहर फैलाते असामाजिक तत्वों की नापाक साजिश को दरकिनार करते हुए मुहब्बत के फूल बांटने का हम अहद लेते हैं. जहाँ तक हो सके हमारी दिलोजान से कोशिश रहेगी कि हमारी दीवार तक आ पहुंचा शख्स प्यार और अपनेपन की सौगात लेकर लौटे. गंगा-जमुनी सभ्यता के पक्षधर हमारे मुल्क में अमन, शांति और भाईचारा बरकरार रखने के लिए जो हो सके वो सब कुछ पूरे समर्पण भाव से करने का हम सच्चा वादा करते हैं.

तो दोस्तों, कृपया लाइक के सामने का बटन दबाकर इस घोषणापत्र को अपना पूरा समर्थन दें. और इसे कार्यान्वित करने में हमारी सक्रीय मदद कर मेरी और अपनी खुद की जीत सुनिश्चित करें.

स्पेशल नोट :- घोषणापत्र पर खरा ना उतरने की सूरत में आप लोग 'राईट टू रिजेक्ट' की तर्ज पर 'ब्लाक दी लायर' नामक आप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं.

जय हिन्द !! वन्दे मातरम !!

Thursday, April 3, 2014

हलाल

मैं खून बेच के रोटी खरीद लाया हूँ,
अमीरे शहर बता ये हलाल है कि नहीं ??
---------- अज्ञात.

Wednesday, April 2, 2014

नो उल्लू बनाविंग

भाइयों,
पहले तो यही फैसला कर लो कि इस्लाम ज्यादा खतरे में है या हिन्दुत्व पे छाया संकट ज्यादा बड़ा है. माने मिटने की कगार पर कौन पहुंचा हुआ है. जैसे ही इस बारे में कोई आम राय कायम हो जायेगी हम सब मिलकर उसे बचा लेंगे. तब तक नो आग लगाविंग प्लीज. नो जहर उगलिंग आल्सो.
------ मानसिक शांति कि तलाश में भटकती एक खालिस भारतीय आत्मा.