दश्त-ए-दरिया के उस पार कहां तक जाती....
घर की दीवार थी, दीवार कहां तक जाती....
मिट गई दीदार की हसरत भी रफ्ता-रफ्ता,
हिज्र में हसरत-ए-दीदार कहां तक जाती....
थक गए होंठ भी तेरा नाम लेते लेते,
एक ही लफ्ज़ की तकरार कहां तक जाती....
रहबर उसको सराबों में लिए फिरते है,
खलकत-ए-शहर की बीमार कहां तक जाती....
हर तरफ हुस्न के बाज़ार लगे थे यारो,
हर तरफ चश्म-ए-खरीदार कहां तक जाती....
तू बहुत दूर, बहुत दूर गया था मुझसे,
मेरी आवाज़, मेरे यार कहां तक जाती....
------------ अज्ञात.
घर की दीवार थी, दीवार कहां तक जाती....
मिट गई दीदार की हसरत भी रफ्ता-रफ्ता,
हिज्र में हसरत-ए-दीदार कहां तक जाती....
थक गए होंठ भी तेरा नाम लेते लेते,
एक ही लफ्ज़ की तकरार कहां तक जाती....
रहबर उसको सराबों में लिए फिरते है,
खलकत-ए-शहर की बीमार कहां तक जाती....
हर तरफ हुस्न के बाज़ार लगे थे यारो,
हर तरफ चश्म-ए-खरीदार कहां तक जाती....
तू बहुत दूर, बहुत दूर गया था मुझसे,
मेरी आवाज़, मेरे यार कहां तक जाती....
------------ अज्ञात.
No comments:
Post a Comment