Friday, August 15, 2014

भारत

भारत,
मेरे सम्मान का सब से महान शब्द
जहाँ कही भी प्रयोग किया जाये
बाकी सभी शब्द अर्थहीन हो जाते हैं
इस शब्द के अर्थ
खेतों के उन बेटों में है
जो आज भी वृक्षों की परछाइयों से
वक्त नापते हैं
उन के पास, सिवाय पेट के, कोई समस्या नहीं
और वह भूख लगने पर
अपने अंग भी चबा सकते हैं
उन के लिए ज़िन्दगी एक परंपरा है
और मौत के अर्थ है मुक्ति
जब भी कोई समूचे भारत की
'राष्ट्रीय एकता' की बात करता है
तो मेरा दिल चाहता है -
उसकी टोपी हवा में उछाल दूं
उसे बताऊँ
के भारत के अर्थ
किसी दुष्यंत से सम्बंधित नहीं
वरन खेत में दायर है
जहाँ अन्न उगता है
जहाँ सेंध लगती है..
-------------- पाश.
सभी भारत-वासियों को स्वतंत्रता-दिवस की शुभकामनाएं.

No comments:

Post a Comment