Tuesday, January 28, 2014

खुदा का तनफ़्फ़ुस

बहुत शदीद तशंनुज में मुब्तिला लोगों,
यहां से दूर मुहब्बत का एक करिया है
यहां धुएं ने मनाज़िर छुपा रखे है मगर,
उफ़ुक बक़ा का वहां से दिखाई देता है
यहां तो अपनी सदा कान में नहीं पड़ती
वहां खुदा का तनफ़्फ़ुस सुनाई देता है

----------- अहमद नदीम कासमी. 

शदीद - तीव्र, intense.
तशंनुज - lactation
करिया - गाँव, village.
मनाज़िर - नज़ारे, scenes
उफ़ुक - क्षितिज, horizon
बक़ा - अमरत्व, immortality
तनफ़्फ़ुस - साँसे, breathing

No comments:

Post a Comment